आरा-सिन्हा मुख मार्ग पर शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभा डुमरा गांव स्थित गरैया मठ के समीप रविवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके फरार हो गए। उधर घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार,टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ पहले आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद एएसपी परिचय कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार चर पुलवा निवासी बिरेंद्र राय का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ अंगद है। वह रमना रोड स्थित पीडब्लूडी पानी टंकी में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम करता था। इधर मृतक के बड़े भाई हरेंद्र कुमार ने बताया कि वह घर से बाहर कम से गए हुए। जबकि उनका भाई अभिषेक कुमार उर्फ अंगद घर पर था। तभी किसी ने फोन कर उसे शोभा डुमरा गांव बुलाया। इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या दी। इसकी सूचना उन्हें उनकी भांजी ने फोन कर दी। जिसके बाद वह आरा सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं दूसरी ओर मृतक के बड़े भाई हरेन्द्र कुमार ने अपने भाई के मोहल्ले एवं शोभी डुमरा गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि युवक की हत्या किसने और क्यों की। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार लेनदेन को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को करीब साढ़े तीन बजे एक सूचना प्राप्त होती है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत शोभी डुमरा गांव में टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार के रहने वाले अभिषेक यादव को किसी ने गोली मारी है। जिसके बाद घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज से पहले ही मौत हो गई। आरंभिक जांच में मृतक को तीन गोली लगने की जानकारी है। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि अभिषेक की कुछ ही दिनों बाद शादी होने वाली थी और किसी ने आज फोन करके उसे शोभी डुमरा बुलाया। उसके बाद गोली लगने की सूचना मिली है। सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना के संबंध में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के कारण और घटना करने वाले अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाई आरंभ कर दी गई है। बता दे कि मृतक की शादी संदेश थाना क्षेत्र के देउआर गांव में तई हुई थी। उसका 26 फरवरी को तिलक और दो को बारात जाने वाली थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उसके सिर पर शादी का सेहरा सजाने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई। जहां एक तरफ घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। वही उसकी मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में छोटा था। मृतक के परिवार में मां बागमनी देवी,दो भाई हरेंद्र कुमार उर्फ डोमन, हनुमान व तीन बहन गुलाबी,मोती एवं रिंकू है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां बागमनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।