- NEWSPR DESK- गुगल मीट अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए तरीके लाता है जिससे यूजर्स को दिक्कत नहीं हो। इस बार भी गूगल ने अपने मीट (Google Meet) यूजर्स के लिए अडैप्टिव ऑडियो (Adaptive audio Feature) नाम से एक नया फीचर पेश किया है।
इस फीचर के साथ गूगल मीट का इस्तेमाल कर वर्चुअल मीटिंग के दौरान यूजर की ऑडियो से जुड़ी कई परेशानियों को दूर हो जाएंगी।
दरअसल, इस फीचर से पहले गूगल मीट के साथ एक ही कमरे में मल्टीपल लैपटॉप और डिवाइस को इस्तेमाल करने के साथ ऑडियो से जुड़ी परेशानियां आती थीं।
अडैप्टिव ऑडियो फीचर के साथ साउंड इको और मल्टीपल डिवाइस के साथ फीडबैक देने को लेकर परेशानी नहीं आएगी।
अडैप्टिव ऑडियो फीचर (Adaptive audio Feature) के साथ ऑडियो स्ट्रीम्स को स्मार्ट तरीके से मैनेज किया जा सकेगा। गूगल मीट एक ही लोकेशन पर मल्टीपल डिवाइस होने के साथ यह ऑटो डिटेक्ट कर लेगा।