NEWSPR DESK-सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी-अप्रैल, 2024 के बीच हुई थी. वहीं इस साल करीब 38 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े अपडेट्स results.cbse.nic.in व cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई एक सेंट्रल बोर्ड है. इससे संबद्ध स्कूल भारत के साथ ही कई विदेशों में भी हैं. इन दिनों करीब 38 लाख स्टूडेंट्स, उनके शिक्षक और अभिभावक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 मई के दूसरे हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा. ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 10-15 मई, 2024 के बीच घोषित कर दिया जाएगा.