बिहार के पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुँचे जहाँ उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले चाहते हैं कि मुस्लिम आरक्षण के लिए एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण बदल दें। इसके लिए वे सत्ता हथियाना चाहते हैं। उन्हें आपकी चिंता नहीं है। हमने एक महीना पहले कहा था कि इंडी गठबंधन वाले लिखकर दो कि एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण बदलकर मुस्लिमों को नहीं देंगे। लिखकर देने की बात छोड़िए, कोई जवाब आज तक नहीं दिए।