NEWSPR DESK- Patna- बिहार में बारिश के बाद हवा की रफ्तार तेज। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद येलो अलर्ट जारी। इस मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है।
इसलिए पेड़ के नीचे रहने से बचें। आज पूरे बिहार में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है और बिजली भी गिर सकती है। इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जिसका मतलब है कि बिहार में तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और बक्सर में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।