देश भर में मनाये जाने वाले ईद अल अजहा की तैयारियां जोरो पर हो इसी कड़ी कम पटना में धूम धाम से मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर नवाज के अदायगी की तैयारियां पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में की जा रही है,आगामी 29 जून की सुबह बकरीद की नमाज अदायगी को लेकर 28 जून से आमजनो के प्रवेश पर रोक नमाज खतम होने तक लगाया गया है इस पुरे आयोजन के तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम की जानकारी पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने देते हुए बताया है की आगामी 29 जून को बकरीद पर्व के नमाज अदायगी को लेकर पटना में 500 से 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है वही गाँधी मैदान में मेडिकल टीम के साथ साथ पेयजल के साथ सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गए है ,जिलाधिकारी ने कहा की पर्व के मद्देनजर असामाजिक तत्वों और सोशल साइट्स पर आपसी सौहाद्र बिगड़ने वालों पर भी नजर राखी जा रही है फ़िलहाल 28 और 29 जून कार्यक्रम समाप्ति तक गाँधी मैदानमें आमजनो के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई है।