NEWSPR DESK- कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटांव की शिक्षिका अनिता कुमारी को पुलिस ने उनके पुराने किराए के मकान उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लंका से सकुशल बरामद कर ली है। पूछताछ के क्रम में शिक्षिका ने बताया कि दो लड़कों से उनकी बातचीत होती थी जिसमें एक लड़के ने दूसरे लड़के से बात करने पर सुसाइड करने की धमकी देने लगा जिससे डर कर अपना मोबाइल फेंक कर सुसाइड करने के लिए निकल पड़ी। जिस संबंध में शिक्षिका के परिजनों के द्वारा कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस प्राथमिक की दर्ज का मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर अनुसंधान में जुट गई। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पाया गया की शिक्षिका की लापता होने से पहले दो लोगों से बातचीत हुई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के लंका स्थित उसके पुराने किराए के मकान से शिक्षिका को पुलिस सकुशल बरामद कर ली।
शिक्षिका अनिता कुमारी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की निवासी हैं। जो बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटांव में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। अचानक 23 अगस्त को वे गायब हो गई। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया तो कुदरा थाने मे गायब होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 29 अगस्त को शिक्षिका को सकुशल बरामद कर लिया।