उत्पाद विभाग का उत्पाद, चोरी की बाइक से कर रहा था शराब की तस्करी।

Patna Desk

 

कैमूर, वैसे तो बिहार के भीतर साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन इस कानून के लागू होने के बाद अजीबोगरीब मामला सामने आता रहा है. लेकिन ताजा मामला कैमूर उत्पाद विभाग से जुड़ा हुआ है. और इसमें शामिल है होमगार्ड का जवान. यह अलग बात है कि बिहार के भीतर संपूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जिस तरीके से शराब माफियाओं ने बेतरतीब तरीके से शराब की तस्करी बिहार के भीतर कोने-कोने कर रहे हैं पुलिस और उत्पाद विभाग अंकुश लगाने में नाकाफ़ी साबित हो रहा है. यही नहीं इस धंधे में सिस्टम भी शामिल है वजह यह है कि कैमूर में ही रक्षक भक्षक बनते कई मर्तबा नजर आए हैं. दरअसल शराब रोकने की जिम्मेदारी है, वही शराब की तस्करी करता इसी मामले में कैमूर पुलिस ने एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया है, जो शराब की तस्करी में संलिप्त था. उसके पास से 10 बोतल शराब और बाइक बरामद की गई है. जिस बाइक को जब्त किया गया है, वह बाइक उत्पाद थाने से कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी.उत्पाद थाने से बाइक चोरी कीः मामला जिले के भभुआ का है. इस कार्रवाई के बारे में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में एक पल्सर बाइक को उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब मामले में जब्त किया था. वह बाइक उत्पाद थाने से चोरी हो गई थी. इसके बाद उत्पाद विभाग की पुलिस ने भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. पहले भी जेल जा चुका है जवानः सोमवार को एक उक्त चोरी की बाइक के साथ उत्पाद विभाग के एक होम गार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया है. ककरैत चेक पोस्ट पर जांच के दौरान जवान के पास से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. अनुसंधान में पाया गया कि होमगार्ड जवान पहले भी कुदरा में शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा जवानः होमगार्ड जवान की पहचान प्रजापति चौधरी, पिता स्वर्गीय जयनाथ चौधरी के रूप में हुई है, जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के इमलियां गांव का रहने वाला है. उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. पूछताछ में उसने बताया कि उप्ताद थाने से वह बाइक चोरी कर घर ले गया था और उसी से शराब तस्करी कर रहा था.

“एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से चोरी की बाइक और 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जो बाइक बरामद की गई है, वह उत्पाद थाने से कुछ दिन पहले चोरी हुई थी. इसको लेकर केस भी दर्ज किया गया था. जवान पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है. आपको बता दें कि कैमूर यूपी से सटा हुआ है. और शराब की तस्करी देश की लाइफ लाइन यानी जीटी रोड के रास्ते से होती है. कैमूर के भीतर होमगार्ड से लेकर सिपाही और दरोगा तक शराब तस्करी के जुर्म में पकड़े गए हैं और जेल भी गए हैं।

Share This Article