NEWSPR DESK-भागलपुर में तातारपुर थाना क्षेत्र के अशानंदपुर के समीप एंबुलेंस और कार के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है कार में सवार चार लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है जबकि कार और एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाथनगर से भागलपुर की तरफ जा रहे एम्बुलेंस में भागलपुर के तरफ से आ रहे कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। कार एंबुलेंस से टकराने के बाद बिजली के खंबे में का टकराई। जिससे कि कार में सवार चार लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है। गनीमत रही कि इस हादसे में एंबुलेंस पर कोई मरीज सवार नहीं थे। एंबुलेंस मरीज को अनलोड कर नाथनगर से भागलपुर की तरफ जा रहे थे। इधर, घटना की जानकारी के बाद दो दर्जन की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद कार और एंबुलेंस को जप्त कर लिया है। स्थानीय संजीव ने बताया कि कार और एंबुलेंस के बीच टक्कर का तेज आवाज सुनाई दी जिसके बाद हम लोग यहां पर पहुंचे तो कार और एंबुलेंस के बीच आमने-सामने टक्कर हुई थी। कार में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और एंबुलेंस को जप्त कर लिया। उन्होंने आगे बताया कि आशानंदपुर के समीप अंधेरा के कारण यहां पर आए दिन सड़क हादसा होता है। देर शाम होते ही इलाका अंधेरे में तब्दील हो जाता है। जिसके कारण वाहन चालकों को कम दिखाई देता है और आए दिन हादसा होते रहता है। ।