एक क्विंटल का आदम कद बजरंगवाली को कांवड़ पे स्थापित कर बाबाधाम जाते दिखे कलकत्ता के कांवड़ संघ

Patna Desk

NEWSPR DESK :- मुंगेर में कच्ची कांवड़िया पथ पर एक से एक शिव भक्त अनोखे अनोखे कांवड़ ले बाबाधाम जाते दिखाई पड़ रहे है। उसी कड़ी में एक क्विंटल का आदम कद बजरंगवाली को कांवड़ पे स्थापित कर बाबाधाम जाते दिखे कलकत्ता के कांवड़ संघ ।

भोले दानी की महिमा अलग और उनके भक्तों की उनके प्रति आस्था और भी अलग। इसी आस्था का अनूठा रंग देखने को मिलता है मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर । जहां बाबा को प्रसन्न करने के लिए बाबा के भक्त अनोखे अनोखे तरह के कांवड़ लम्बा से लंबा , और भारी से भारी कांवड़ को अपने कंधों पे उठा 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबाधाम जाते दिख जाते है । इसी क्रम में कोलकात्ता के रूबी से आए बजरंग दल कांवड़ संघ के 50 कांवरियों के जत्था के द्वारा 100 किलो का थर्मोकोल से बना बजरंगवली की प्रतिमा को कांवड़ पे स्थापित कर निकल पड़े बाबाधाम के लिए । यह कांवड़ कच्ची कांवरिया पथ पर अभी आकर्षण का केंद्र बन हुआ है । 50 कांवरियों के समूह के द्वारा नाचते गाते कच्ची कांवरिया पथ पर अपनी एक छाप छोड़ते आगे बढ़ते जाते है। कांवरियों ने बताया कि इस कांवड़ को बनाने में लगभग दो माह का समय लगा है और यह 100 किलो वजनी है । जो कि थर्मोकोल का बना है और इसे बनाने में लगत 50 हजार आया है ।  50 कांवरियों बदल बदल के इसे उठा बाबाधाम जा रहे है ।

 

Share This Article