नालंदा-बिहार थाना इलाके के धनेश्वरघाट तालाब से किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। किशोर मंगलवार की सुबह से घर से गायब था । मृतक की पहचान लहेरी थाना इलाके के कमरुद्दीन गंज मोहल्ला निवासी सोनू राम का 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है।
मृतक की मां आरती देवी ने बताया कि वह किराए के मकान में रह रही है ।मंगलवार की सुबह 8 बजे एक दोस्त से आम तोड़ने की बात बता घर से निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर दोस्त और रिश्तेदार के यहां खोजबीन किया मगर देर शाम तक कुछ पता नही चला । सुबह लोगों ने बताया कि तालाब में शव है जिसके बाद उसकी पहचान हुई । मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया। थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि नगर निगम के कर्मी तालाब में तैरता हुआ शव देख कर पुलिस को सूचना दिया । शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।