एक मोबाइल में अगर लगते है 2 सीम देना होगा चार्ज,दूरसंचार विभाग ने बताया सच…

Patna Desk

NEWSPR DESK- बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सरकार एक फोन एक से ज्यादा सिम चलाने पर चार्ज लेने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. कहा गया था कि नियामक नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस तरह का फैसला ले सकता है. हालांकि, अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक से ज्यादा सिम और नंबरिंग संसाधन रखने पर कस्टमर चार्ज लगाए जाने की अटकलों को विराम लगाते हुए इसे खारिज कर दिया है.

TRAI इस बारे में एक प्रेस रिलीज जारी किया है और कहा है कि 6 जून को एक कंसल्टेशन पेपर रखने के बाद एक से ज्यादा सिम रखने को लेकर आईं खबरें गलत हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ट्राई ने मोबाइल और लैंडलाइन नंबर रखने पर फीस लिए जाने का प्रस्ताव रखा है, जिससे कि इन संसाधनों का सही इस्तेमाल हो पाए. लेकिन, ट्राई ने कहा कि ऐसा नहीं है और इस तरह की अटकलें झूठी और लोगों को बरगलाने वाली हैं.

Share This Article