पूर्णिया जिला के अमौर प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लाल टोली के रंगरैया पथ पर सड़क व पुल का निर्माण दो वर्ष पहले हुआ है इस बॉक्स पुल के निर्माण के बाद एक वर्ष के अंदर दोबारा पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया है । इससे आवागमन बाधित है इस एप्रोच का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी पूर्णिया के अधीन हुआ है इस पुल की लंबाई 61.91 मीटर एवं एप्रोच की लंबाई 100 मीटर है ग्रामीण बताते हैं कि एक ही बारिश में जगह-जगह रेन कट बन गया है सड़क पर बने पुल का एक तरफ का एप्रोच 1 वर्ष में दोबारा ढह गया है एप्रोच ढह जाने के साथ-साथ ही लोगो का आवागमन बाधित हो गया है ग्रामीण यह भी बताते हैं कि पिछले वर्ष 13 जुलाई 2023 को इसी जगह पर पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया था ग्रामीण यह भी बताते हैं कि इस गांव की आबादी लगभग दस हजार के करीब है और यह आवागमन का मुख्य मार्ग यही है पंचायत के मुखिया सज्जाद आलम ने जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच कर सड़क एवं पुल के अप्रोच की निर्माण कराने का मांग किया है.