पंकज मिश्रा
जामताड़ाः एसपी अंशुमन कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्टी आयोजित किया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए और पेडिंग केस के बारे में रिव्यू किया। एसपी अंशुमान कुमार ने एक साल की उपलब्धि को बताया। उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से एक वर्ष के दरमियान 30% अपराध में कमी आई है उन्होंने कहा कि एक साल के दरमियान तीन बड़े कामों को पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा किया गया है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दरमियान पुलिस की काफी अहम योगदान रहा जिसकी वजह से आज जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दरमियान हमारी पुलिस पदाधिकारी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी की है। वहीं उन्होंने थाना प्रभारियों का प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि एक साल के दरमियान थाना प्रभारियों के द्वारा शिकायत का मौका नहीं दिया है। एसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी थाने के अपराध को लेकर समीक्षा की। एसपी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों से बारी-बारी से मामले में अपराधिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की। मौके पर एसडीपीओ, इंसपेक्टर, सभी थाना के थाना प्रभारी और जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।