News PR Live
आवाज जनता की

पटना में संचार निगम एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, उपमुख्यमंत्री बोले- प्रतिस्पर्धा के दौर में BSNL को बेहतर परफॉर्मेंस देने की जरूरत

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पटना में सोमवार को संचार निगम एक्सक्यूटिव्स एसोसिएशन बिहार टेलीकॉम सर्किल के तत्वाधान में संचार भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मौजूद रहे। इस दौरान संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड दूरसंचार विभाग का एक उपक्रम है, जो राज्य और देश के प्रत्येक क्षेत्रों में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में सेवाएं दे रहा है। लेकिन प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भारत संचार निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों, अभियंताओं और कर्मचारियों को बेहतर परफॉर्मेंस के साथ काम करना होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बी.एस.एन.एल. प्रतिस्पर्धा की चुनौती को स्वीकार करते हुए टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ बेहतर काम करेगा तथा देश का नंबर वन संचार सेवाएं देने वाली कंपनी के रूप में प्रतिष्ठित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बी.एस.एन.एल. के पुनरुत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बी.एस.एन.एल. की ओर से 4 जी की सेवा प्रदान करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। बिहार विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है, जिसके क्रम में सड़क चौड़ीकरण, नमामि गंगे परियोजना, गैस प्राधिकरण के कार्य, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट इत्यादि विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में बी.एस.एन.एल. के भूमिगत केबल और ट्रांसमिशन फाइबर कई बार क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जिसके कारण संचार सेवाओं में अस्थायी बाधाएं उत्पन्न होती हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान संचार निगम एग्जीक्यूटिव्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रतीश कुमार, बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह, महासचिव के. सेबास्टीन, ऑल इंडिया ग्रैजुएट इंजीनियर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन, नई दिल्ली के महासचिव वसीम अहमद, महासचिव ए.ए. खान एवं महासचिव चंदेश्वर सिंह, बिहार सर्किल के सचिव अरविंद कुमार सहित एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारी, अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.