ऑफिशियल मेल भेजने का नया तरीका, रख सकते है सीक्रेट और सेट करें एक्सपायरी डेट

Patna Desk

NEWSPR DESK- Gmail दुनियाभर में मशहूर है. ये एक पॉपुलर ई-मेल सर्विस है. इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए काफी सारे फीचर्स दिए जाते हैं. हालांकि, सभी फीचर्स की जानकारी यूजर्स को नहीं होती है.

कुछ फीचर्स यूजर्स को सीधे तौर पर दिख जाते हैं लेकिन कुछ हिडन रहते हैं. ऐसा ही एक फीचर वाला है. इस मोड को मैनुअल तरीके से इनेबल करना होता है. ये फीचर में जीमेल में काफी समय से मिलता है. बता दे की इस मोड का इस्तेमाल कर किसी भी ई-मेल को सिक्योर किया जा सकता है. इस मोड के जरिए भेजे गए मेल को फॉर्वर्ड, कॉपी या प्रिंट नहीं किया जा सकता है. साथ ही रिसीवर इस मेल के मैसेज या अटैचमेंट को डाउनलोड भी नहीं कर सकते.

अपको बताते है की कैसे आप अपने मेल को सीक्रेट रख सकते है।

इसके लिए लैपटॉप पर सबसे पहले जीमेल पर जाएं. फिर कंपोज पर क्लिक करें.फिर विंडो में बॉटम राइट से कॉन्फ़िडेंशियल मोड को ऑन करें. ताले की तरह का आइकन आपको नीचे की तरफ दिख जाएगा.फिर एक्सपायरेशन डेट और पासकोड सेट करें. आप यहां 1 दिन से लेकर 5 साल तक की एक्सपायरी सेट कर सकते हैं. वहीं, बिना पासकोड भी मेल भेजे जा सकते हैं.

फिर सेव कर दें.

Share This Article