औरंगाबाद में कोरोना नियमों को भूल कर खाद की किल्लत से किसान परेशान, गाइडलाइन्स को अंदेखा कर लगा रहे भीड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने एक तरफ शादी समारोह और भोज में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। वहीं दूसरी तरफ किसान कोरोनावायरस गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे। औरंगाबाद में खाद की किल्लत के चलते हाल कुछ ऐसा है कि किसान कोरोना का डर तक भूल बैठे हैं।

औरंगाबाद शहर के कॉपरेटिव बैंक परिसर स्थित बिस्कोमान के उर्वरक बिक्री केंद्र में किसानों की बड़ी भीड़ लगी है। भीड़ में महिलाएं तक शामिल है। भीड़ में शामिल लोगों ने खाद लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रखी है। सभी किसान यही चाह रहे कि स्टॉक खत्म होने के पहले उसे खाद मिल जाए।

इस आपाधापी में किसानों ने कोरोना से जुड़ी सारी गाइडलाइन्स को अनदेखा कर दिया। किसानों का कहना है कि खाद नहीं मिला तो फसल कैसे होगी और फिर कोरोना से पहले तो भूख से लड़ना पड़ेगा।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article