NEWSPR डेस्क। पटना नगर निगम में इन दिनों तख्तापलट का खेल काफी जोरों शोरों से चल रहा है। हाल में ही डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसमें डिप्टी मेयर की कुर्सी चली गई।अब पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू की कुर्सी पर आज फैसला हुआ और मेयर की कुर्सी सही सलामत रही।
दरअसल पटना में सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसकी वोटिंग आज हुई जिसमे 30 पार्षदों शामिल हुए ।23 पार्षदों ने मतदान नही किया।7 पार्षदों ने मतदान में हिस्सा लिया जिसमे से 2 पक्ष में और 5 विपक्ष में मतदान हुआ।
यह पहली बार नहीं हुआ की सीता साहू के खिलाफ अविश्वास लाया गया है इससे पहले भी दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था लेकिन सीता साहू की कुर्सी बची रही । इस बार भी सीता साहू की कुर्सी बच गयी।
मेयर ने कहा कि विपक्ष के दावे में कोई दम नही था।उनके खिलाफ जो भी आरोप थे पूरी तरह निराधार थे।वही पटना नगर निगम स्टेंडिंग कमिटी के सदस्य इंद्रदीप चन्द्रवंशी ने यह बताया कि विपक्ष के दावों में कोई दम नही था।और बिहार पंचायती राज अधिनियम में 5 साल के कार्यकाल मे एक बार अविस्वाश प्रस्ताव लाने का होता है जबकि विपक्ष हर साल प्रस्ताव लाता है जो सही नही है।वही नगर निगम आयुक्त ने कहा की 7 पार्षद ने अपने मतदान का प्रयोग किया और मेयर के खिलाफ अविस्वाश प्रस्ताव खारिज हो गया।