कटरिया रेलवे स्टेशन पर पांच सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Patna Desk

 

भागलपुर:  रंगरा पंचायत सधुआ, चापर की जनता के द्वारा कटरिया रेलवे स्टेशन पर अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। ज्ञात हो आपको की कटरिया स्टेशन के समीप समपार फाटक बंद करने को लेकर हो रही परेशानी को लेकर लोगों के द्वारा पूर्व में धरना प्रदर्शन करने की जानकारी दी गई थी ।उनकी मुख्य मांगे 9 B ,9 C ढाला को पूर्ववत रखा जाए जिससे कि आम जनता को होने वाली परेशानियां ना हो किसानों को होने वाली परेशानी दूर हो उनका फसल आने जाने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। समपार फाटक बंद होने के बाद स्टेशन पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए प्लेटफार्म को ऊंचा किया जाए दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव हो जो की कोरोना काल में बंद हुई थी उन्हें दोबारा चालू नहीं किया गया।इंटरसिटी जैसे एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो और स्टेशन पर आरक्षण की सुविधाओं भी दी जाय। पूर्व में भी लगातार यहां की जनता के द्वारा अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है।

लेकिन कोई भी आलाअधिकारी उनकी सुध लेने को लेकर तैयार नहीं है। क्षेत्रीय संघर्ष के नेता योगेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर हम कटारिया स्टेशन प्रबंधक के साथ-साथ माननीय विधायक गोपालपुर, माननीय सांसद भागलपुर, माननीय रेल मंत्री भारत सरकार एवं रेल प्रबंधक महोदय को भी हम ज्ञापन दे रहे हैं। हमारी मांगे अविलंब पुरी की जाए कटरिया रेलवे स्टेशन का विकास हो यह स्टेशन 10 पंचायत की जनता को जोड़ने का काम करती है मौके पर विधि व्यवस्था को देखने के लिए रंगरा थाना प्रभारी राजाराम सिंह, नवगछिया रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, योगेंद्र प्रसाद यादव अध्यक्ष संघर्ष समिति, दिलीप कुमार सचिव ,अखिलेश सिंह निषाद अध्यक्ष अति पिछड़ा (जदयू), बृजकिशोर यादव सरपंच प्रतिनिधि, जहांगीर आलम जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, नीलांबर, अजय पासवान समाज सेवी एवं कई क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

Share This Article