NEWSPR DESK-कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा और बरारी विधानसभा के बीचों-बीच मधूरा गांव के नजदीक सड़क संपर्क टूट गया है.इस कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है.स्थानीय लोग एक लकड़ी के सहारे आवागमन कर रहे है. इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि मधुरा के पास तीन महीने से पुल निर्माण का कार्य चल रहा है.
जिसमें पुल का एक पिलर तक नहीं बना है.बारिश के कारण संवेदक ने काम बंद कर दिया है.. अब इस सड़क से राहगीर अपने वाहन को जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. तेज बारिश के कारण मुख्य सड़क से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है, जिस कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई है.स्थानीय लोगों का कहना है कार्य शुरू करने से पहले डायवर्सन नहीं बनाया गया.. जिससे ये नौबत आई है.स्थानीय लोग जल्द से जल्द इस पर जिला प्रशासन से पहल करने की मांग कर रहे हैं।