कटिहार सदर अस्पताल की कुव्यवस्था बरकरार,अपशिष्ट रूम में रखे गंदगी से लोग परेशान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कटिहार सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप कहेंगे कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है,कटिहार सदर अस्पताल हर दिन विवादों से घिरा रहता है,अभी जो तस्वीर सामने आई है वो अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है ।

दरअसल कटिहार सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम रूम के समक्ष सामान्य अवशिष्ट संग्रह बिंदु बनाया गया है। जहां प्रसव वार्ड से निकलने वाला गंदगी को यहां जमा किया जाता है और कुछ दिनों के बाद उस गंदगी को वहां से निकाल कर फेंका जाता है। लेकिन अब यह अवशिष्ट संग्रह रूम लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया है। जहां यह गंदगी रखा जाता है। उससे काफी दुर्गंध निकल रही है। जिससे लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। वही अपशिष्ट संग्रह रूम को खुला ही छोड़ दिया जाता है। जहां आवारा कुत्ते उस रूम के अंदर जमा गंदगी को बाहर निकाल कर नोच-नोच कर खाते है और उसे चारों ओर फैला देते है। इस गंदगी के कारण अपशिष्ट संग्रह रूम के आसपास मौजूद लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
बता दे कि जिस जगह पर अवशिष्ट रूम को बनाया गया है। उसके आसपास काफी सारे दुकान है और इन्हीं दुकानों से उन लोगों का रोजी-रोटी चलता है।

लेकिन अपशिष्ट रूम में रखे गंदगी से निकलने वाले दुर्गंध के कारण उन लोगों का धंधा चौपट हो गया है। कई बार शिकायत भी किया गया लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इस और कोई पहल नहीं किया गया। स्थानीय लोगों की माने तो इस स्थान पर अपशिष्ट संग्रह रूम नहीं होना चाहिए। इसे लोगों से दूर बनाना चाहिए था। ताकि लोगों को कोई परेशानी ना होती और ना ही आवारा कुत्ते उस गंदगी को बाहर निकाल कर फैलाते। ज़ब इस मामले पर अस्पताल प्रशासन से जब पूछा गया तो कोई भी इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नही है। सदर अस्पताल की ये तस्वीर बता रही है कि अस्पताल प्रशासन कितना जिम्मेदार है।

Share This Article