कपड़ा कारोबारी को अपने ठगी का शिकार बनाने पहुँचे, ससुर और दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार,5 किलो नकली सोना बरामद

Patna Desk

NEWSPR DESK राजधानी पटना में अंतराजिय ठगी गिरोह को दंपतियों द्वारा गिरोह को संचालित करने वाले शातिर ठग को पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरोह घूम-घूम कर ससुर और दामाद लोगों के साथ ठगी कर फरार हो जाते थे ।ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके का है जहां कपड़ा कारोबारी को अपने ठगी का शिकार बनाने ससुर गणेश राठौड़ और दामाद मान सिंह पहुंचा था जिसको पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने 5 किलो नकली सोने नुमा दिखने वाले सैकड़ों छोटे छोटे लॉकेट को बरामद किया है ।हालांकि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार शातिर ठग की पत्नी व सास फरार हो गई। इसी बड़ी कार्रवाई की जानकारी देते हुए सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि लगातार इन दिनों ठगी का लोगों को शिकार बनाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिसपर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई थी वही गुप्त सूचना के आधार पर एक कपड़ा व्यवसाई को अपने ठगी का शिकार बनाने शातिर ससुर गणेश राठौड़ और दामाद मान सिंह पहुंचा था जिसको सोने नुमा नकली लॉकेट के साथ गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार शातिर ससुर और दामाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ पटना के दानापुर में किराए के मकान में रह कर ये ठगी का धंधा कर रहा था ये कई राज्यों में शक्रिय थे और दिल्ली के लोकल मंडी से नकली सोने का लॉकेट खरीद लोगो को चोरी का बतला कर जल्दबाजी में अपना शिकार बना फरार हो जाते थे ।गिरफ्तार ठग गिरोह का मास्टर माइंड ससुर गणेश राठौड़ हरियाणा और दामाद मान सिंह यूपी का रहने वाला है।जिसको पुलिस गिरफ्तार कर आगे की करवाई मे जुटी है।

Share This Article