कभी पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय तो कभी पेपर हॉकर का भेष बदलकर करता था शराब तस्करी

Patna Desk

NEWSPR DESK- पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। तस्कर शराब बेचने के लिए हर रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाजीपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सुबह में पेपर बेचने और शाम को पिज्जा पहुंचाने की आड़ में शराब की होम डिलीवरी करता था.

उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि हाजीपुर शहर में पेपर बेचने और लोगों की घरों तक पिज्जा पहुंचाने की आड़ में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। इस सूचना के बाद उत्पाद विभाग ने जाल बिछाया और शराब की होम डिलीवरी करने वाले शातिर को रंगेहाथ धर दबोचा। जिस समय शातिर को गिरफ्तार किया गया वह डिलीवरी ब्वॉय का ड्रेस पहने हुए था, जो प्लास्टिक के कैरी बैग में शराब लेकर उसे ग्राहक को देने के लिए पहुंची था।

गिरफ्तार आरोपी सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय निवासी संजय कुमार बताया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि कि वह हर रोज सुबह से पेपर बेचने के आड़ में शराब की होम डिलीवरी अपने ग्राहकों को करता था और दोपहर के बाद पिज्जा ब्वॉय बनकर चखना और शराब दोनों अपने ग्राहकों को डिलीवर करता था। इसके लिए ग्राहक आरोपी संजय कुमार को फोन कर शराब का ऑर्डर दे देते थे। ऑर्डर के मुताबिक संजय शराब लेकर ग्राहकों के घर पहुंच जाता था।

Share This Article