कलकत्ता हावड़ा के कांवरिया 85 किलो का शिव का विशाल कांवर प्रतिमा लेकर अजगैविनाथ धाम पहुंचे।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में श्रावणी मेला के 24 वें दिन 85 किलो का शिव जी साधना लिंन का विशाल कांवर प्रतिमा कलकत्ता हावड़ा के कांवरिया पहुंचे| इस दौरान कांवरिया ने उतर वाहनी गंगा में स्नान कर पुजा पाठ करते हुए देवघर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए| इस दौरान कलकत्ता हावड़ा के कांवरिया ने बताया श्रावणी मेला में हर वर्ष अजगैविनाथ धाम से गंगा जल लेकर देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं जो हर वर्ष अलग अलग स्वरूप का कांवर लेकर बैधनाथ धाम जातें हैं| इस बार शिव जी साधना में लिंन का 85 किलो का विशाल कांवर लेकर देवघर बैधनाथ धाम जा रहे हैं जो 40 लोगों का कांवरिया का जथ्था है जो बारी बारी से अजगैविनाथ धाम से बैधनाथ धाम देवघर यात्रा करते हुए बाबा भोलेनाथ को जल चलाएंगे| बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं इस लिए हर वर्ष अजगैविनाथ धाम पहुचने की बात कही| साथ ही बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, नेपाल, डिबलुगढ, आसाम, बंगाल,कए हजारों कांवरिया अजगैविनाथ धाम से गंगा जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए हुए रवाना बोल बम के जयकारों से अजगैविनाथ धाम हुए गंजयमान |

Share This Article