NEWSPR DESK- भागलपुर में पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के साथ अब मरीजों के लिए मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बन कर तैयार हो गया है।
तत्काल ओपीडी सेवाएं शुरू भी कर दी गई है।कल इस अस्पताल का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय जेपी नड्डा जी के कर कमलों द्वारा होगी। माननीय केन्द्रीय मंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर जी तथा भागलपुर क्षेत्र के सम्मानित विधायक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।