NEWSPR डेस्क। जम्मू कश्मीर से सीवान जेल पहुंची NIA की टीम ने हत्या मामले में जेल में बंद याकूब खान को अपने साथ हिरासत में लेकर पेशी के लिए सीवान कोर्ट पहुंची। कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद उसे लेकर अपने साथ जम्मू-कश्मीर चली गई। आतंकी संगठनों के साथ सांठगांठ रखने और हथियार बेचने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है।
आरोपी युवक बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के सल्ले इमाम खान का 26 वर्षीय पुत्र याकूब खान है।जो पिछले 5 महीनों से हत्या के मामले में सीवान जेल में बंद था। याकूब खान पर पहले से ही हत्या रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। फिलहाल अभी उसके खिलाफ दो रंगदारी मामले में बेल मिल चुका है। जबकि एक हत्या मामले में जमानत मिलने के बाद दूसरे हत्या मामले में जेल में पिछले 5 महीनों से बंद है।
इससे पूर्व 3 माह पहले जम्मू कश्मीर से सीवान पहुंची NIA की टीम ने जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी इरफान उर्फ चुन्नू को आतंकी संगठनों के साथ सांठगांठ होने और उनको हथियार बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जम्मू कश्मीर लेकर चली गई थी। अब आशंका जताई जा रही है कि उसी मामले में याकूब खान को भी हिरासत में लिया गया। NIA की टीम ने सीवान के सीजेएम कोर्ट से याकूब खान को अपने साथ जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गई।
सिवान से अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट