काफी खास है ये टूरिस्ट प्लेस, विदेश से लोग आते है घूमने…

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने जाने की सोचने लगते है। आपको बता दे की एक ऐसी जगह भी जहां जा के आप अपनी गर्मी की छुट्टियां एंजॉय कर सकते है।देश विदेशों तक चर्चित पर्यटन स्थल संकिसा फ़र्रूख़ाबाद जिले के पखना रेलवे स्टेशन से सात मील दूर काली नदी के तट पर स्थित है. बता दें यह स्थान बौद्ध-धर्म को केंद्रित स्थान है. इसका प्राचीन नाम संकाश्य था, अब इसे संकिसा कहा जाता है.

 

जानकार कहते हैं की बुद्ध भगवान स्वर्ग से सोने की सीढ़ियों द्वारा उतर कर यहीं पर आये थे. तब से बौद्ध अनुयाई और समाज भी इसे अपना तीर्थ स्थान मानता है. जहां पर स्थित बौद्ध स्तूप को काफी पवित्र स्थान माना जाता है. यहां पर परिक्रमा करने के लिए देश के साथ ही विदेश से अनुयाई आते हैं और इस स्तूप के चारों ओर परिक्रमा करते हैं.

Share This Article