काशी विश्‍वनाथ मंदिर में अब आधुनिक सुरक्षा उपकरण, इस वजह से लिया गया फैसला….

Patna Desk

NEWSPR DESK- श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और 5000 वर्ग स्क्वायर मीटर का परिक्षेत्र बढ़कर 50 हजार स्क्वायर मीटर का हो जाने के कारण सुरक्षा में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में प्रयोग होने वाले उपकरणों से यहां की सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने का निर्णय लिया है। हाईलेवल सुरक्षा ब्लूप्रिंट तैयार कर शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी मंजूरी मिलते ही आधुनिक उपकरणों से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा अभेद बनाई जाएगी।

इस सुरक्षा प्रणाली का प्रयोग भारत-पाकिस्तान समेत अन्य देशों की सीमा पर किया जाता है। अब स्कैनिंग के बाद ही कोई वाहन धाम के करीब पहुंच सकेगा। स्कैनिंग मशीन पता लगा लेगी कि गाड़ी में कोई एक्सप्लोसिव, बम, असलहा आदि तो नहीं है।

Share This Article