NEWSPR DESK- गर्मियों के सीजन खत्म होने के बाद में गेहूं की कटाई होती है और फिर किसानों के खेत खाली हो जाते हैं।
ऐसे में किसान खरबूजे की खेती से लाखों कमा सकते हैं. इसके लिए किसान भाइयों को खेती करने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. आज हम आपको उन बातों के बारे में बताएंगे।
खेतों की अच्छे से जुताई करने के बाद उसमें अच्छी क्वालिटी का बीज बोना चाहिए .
किसानों से बात करने के बाद उन्होंने उन्होंने बताया कि इस खेती को करने के लिए सबसे पहले खेत को अच्छे से जोता जाता है. फिर उसके बाद उसमें क्यारी विधि का या फिर नाली विधि का प्रयोग करके बीज को बोया जाता है.
किसान ने बताया कि खरबूजे की खेती में एक एकड़ में जुताई से लेकर बुआई और सिंचाई तक का खर्चा 4 से 5 हजार रुपए तक आता है.