किसान के घर के आगे महादलित समाज को पर्चा कटने से परेशान, किसानों ने विधायक गोपाल मंडल से मांगा न्याय

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के १२ किसान परिवार इन दोनों काफी परेशान हैं।वे कहते हैं कि हमलोगों के नीजी जमीन व घर के आगे हमारे पंचायत के मुखिया अनिल पोद्दार ने जबर्दस्ती महादलित समाज (डोम राजा) के नाम पर्चा बनवा दिया है।

 

समस्या यह है कि हमलोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। महादलित समाज के लोग सुअर आदि पालते हैं, ऐसे में हमलोग अपने बाल बच्चे का शादी विवाह कैसे करेंगे।इसी बाबत सभी किसानों ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल को पर्चा रद्द कर महादलित समाज के लोगों को अन्य जगह बसाने को लेकर एक लिखित शिकायत की है।

 

माननीय विधायक ने आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया को अग्रेषित कर दिया है।बहरहाल पीड़ित किसान परिवार और महादलित समाज के परिवार में अभी नोंक झोंक और लड़ाई झगड़ा जारी है।

 

वहीं पश्चिमी भिट्ठा के मुखिया अनिल पोद्दार ने कहा कि मेरे उपर लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है। महादलित समाज के 9 लोगों का पर्चा विगत 2011 में ही बना है उस समय मैं मुखिया नहीं था।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर न्याय क्या हो पाता है या यों ही सभी एक दुसरे के साथ लड़ते झगड़ते रहते हैं।

Share This Article