केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए प्रवेश में रोक,दूसरे दिन 40 हजार से अधिक लोगों ने किए दर्शन…

Patna Desk

NEWSPR DESK- केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद दूसरे ही  दिन दोपहर तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। साथ ही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने गर्भगृह में जाकर दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब यात्री सभा मंडप से ही स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि शनिवार दोपहर तक 40 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। कपाट खुलने के दिन 29,030 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट काफी देर से खुले, जबकि गत वर्ष अप्रैल अंतिम सप्ताह में ही खुल गए थे। यही कारण है कि यात्रा के शुरुआत में ही भक्तों का भारी हुजूम केदारनाथ धाम में उमड़ रहा है।

Share This Article