NEWSPR DESK- अब साइबर स्कैम सिर्फ बैंक तक सीमित नहीं रह गया है। अगर कोई छात्र किसी कॉलेज में ऐडमिशन लेता है तो थी सोचता है की प्लेसमेंट तो मिल ही जायेगी। पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज के द्वारा कैंपस सिलेक्शन भी करवाया जाता है. लेकिन कैंपस सिलेक्शन के नाम पर मुजफ्फरपुर में एक ठगी का मामला सामने आया है, एक फर्जी कंपनी का HR मुजफ्फरपुर के सकरा व समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के 120 छात्रों से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. प्रत्येक छात्र से 6500 रुपये लिए गए थे.
आपको बता दें कि सकरा स्थित सम्राट अशोक प्राइवेट आईटीआई में 20 अप्रैल को पुणे के चाकन की बैराक इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के HR राकेश राजपूत उर्फ शुभम कुमार ने कैंपस प्लेसमेंट कराया था. इसमें 120 आईटीआई छात्र चयनित किए गए थे. इसमें सम्राट अशोक सकरा के 70 और दलसिंहसराय के गौतम बुद्ध आईटीआई के 50 छात्र शामिल हुए थे. प्रशिक्षण और ड्रेस के नाम पर प्रत्येक छात्र से 6500 रुपये लिए गए थे. फर्जी एचआर में बताया था कि अशोक प्राइवेट आईटीआई के 70 व गौतम बुद्ध आईटीआई के 50 छात्र चयनित हुए हैं. चयनित छात्रों को चार मई को ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुलाया गया था. छात्र निजी खर्च से रायपुर के लिए निकले, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उनको पांच मई को बिलासपुर में ही उतर जाने के लिए कहा. एचआर ने सभी छात्रों को ऑटो से ले जाकर दो अलग-अलग होटलों में रखा. वहां प्रत्येक छात्र से 6500 रुपये लिए. इसके बाद सभी को छह मई की सुबह नौ बजे तैयार रहने को कहा. उन्होंने बताया कि कंपनी की गाड़ी लेने आएगी. सुबह मोबाइल पर कॉल करने पर स्विच ऑफ मिला.