कैमूर में परिवहन विभाग की लापरवाही से वाहन चालक परेशान, ओवरलोडिंग माफिया टेंपो-कार का नंबर लगाकर टोल प्लाजा पार करा रहें अपनी ट्रकें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर में परिवहन विभाग की लापरवाही का दंश वाहन चालक झेलने को मजबूर हैं। एनएच दो पर ओवरलोडिंग माफियाओं और परिवहन विभाग के बीच शह और मात का खेल चल रहा है। कैमूर के परिवहन विभाग ने 2019-20 में ओवरलोडेड वाहनों को सड़कों पर पकड़ने के बजाय मोहनिया डिड़खिली के पास स्थित टोल प्लाजा से ऐसी गाड़ियों की लिस्ट ली और उन पर ऑनलाइन जुर्माना गाड़ी मालिकों को भेज दिया।

इन गाड़ियों के मालिकों द्वारा जब तक जुर्माने की राशि नहीं भरा जाती, तब तक गाड़ी का परमिट से लेकर फिटनेस तक रिन्यूअल नहीं हो पाता था. परिवहन विभाग के इस लापरवाह रवैये से वाहन चालक परेशान हैं। ओवरलोडिंग के माफिया टेंपों, कार, ऑटो समेत कई वाहनों का नंबर प्लेट ट्रकों में लगाकर बड़े आराम से टोल प्लाजा पा कर जा रहे हैं।

बता दें कि कैमूर जिले में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन बदस्तूर होता है। ऐसे वाहनों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन जुर्माना करना शुरू कर दिया था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ऐसी कि कार्यालय में बैठे-बैठे किसी भी नंबर प्लेट की गाड़ी पर ऑनलाइन जुर्माना लगा देते हैं। इनमें से कुछ गाड़ियां तो ऐसी है गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की हैं। इनके मालिकों का कहना है कि हमारी गाड़ियां कभी कैमूर के टोल प्लाजा से होकर भी नहीं गुजरी। लेकिन परिवहन विभाग ने इनपर जुर्माना ठोक दिया है। जिसके कारण उक्त् वाहन के मालिक परिवहन विभाग का चक्कर लगाने को विवश हैं।

ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया था ऑनलाइन जुर्माना

बता दें कि विभाग ने ओवरलोड गाड़ियों पर लगाम कसने के लिए ऑनलाइन जुर्माना शुरू किया था। लेकिन विभाग के अधिकारी बिना जांच किये ही किसी भी गाड़ी पर लाखों का जुर्माना ठोक देते हैं। जिसके चलते वाहन चालक परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो गये हैं। गौरतलब है कि ऐसे में परिवहन विभाग को ओवरलोडेड वाहनों से बैठे-बैठे जुर्माने की राशि मिलने लगी थी। लेकिन, जैसे ही ओवरलोडिंग के माफियाओं को परिवहन विभाग के इस नये नियम की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसका तोड़ निकाल लिया।

वे ट्रकों का नंबर बदल कर टेंपों, कार समेत अन्य वाहनों का नंबर प्लेट लगाकर टोल प्लाजा पार करने लगे। इधर परिवहन विभाग अब ट्रकों के बदले गये नंबर के आधार पर जुर्माना कर करने लगा। जिसके कारण परिवहन विभाग के कारनामों से छोटे वाहनों के मालिक परेशान हो चुके हैं, और परिवहन विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. एक तरफ बिना किसी गुनाह के वाहन चालकों पर लाखों का जुर्माना लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बालू लदे ओवरलोड वाहन ऑनलाइन जुर्माना से बचने के लिए टेंपो, कार और ई रिक्शा का नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ लगा रहे हैं।

गाड़ी कभी कैमूर आयी ही नहीं है

जीटी रोड पर ओवरलोडिंग माफिया व परिवहन विभाग के बीच शह व मात के खेल में छोट वाहनों के मालिक परेशान हैं। गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से छोटे वाहनों के स्वामी जिनकी वाहनें एनएच दो पर गुजरी ही नहीं वे मालिक यह समस्या लेकर भभुआ परिवहन विभाग पहुंच पहुंचने लगे कि उनके राज्य में उनका परमिट या फिटनेस नहीं बन पा रहा है। पीड़ित लोगों ने बताया कि बिहार के कैमूर में उनकी गाड़ी पर ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया है। जबकि उनकी गाड़ी कभी कैमूर आयी ही नहीं है।  इधर उपरोक्त मामले में जिले के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी का कहना है कि ऐसे कई मामले सामने आये हैं। जिनकी जांच की जा रही है। अगर जांच में परिवहन विभाग की लापरवाही सामने आई तो उचित कार्रवाई की जायेगी।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article