कोरोना ने किया जिले के स्थापना दिवस का उत्साह फीका, डीएम ने कहा – शेखपुरा को महामारी से मुक्ती ज्यादा जरुरी

PR Desk
By PR Desk

सुजीत सिन्हा

शेखपुराः आज 31 जुलाई शेखपुरा के लिए सुनहरा दिन रहा है।शेखपुरा ने अपनी पहचान देश के मानचित्र पर बनाया और एक जिला होने का गौरब प्राप्त किया ,प्रत्येक वर्ष 31 जुलाई को बड़े धूम धाम से जिला स्थापना दिवस मनाया जाता था लेकिन इस वार कोरोना ने सभी कार्यक्रमों पर ग्रहण लगा दिया।

डीएम इनायत खान ने इस मौके पर कहा कि शेखपुरा जिले के लोग काफी संवेदनशील है और हमेशा जिला प्रशासन के साथ मिलकर विकास सहित अन्य कार्यो में सहयोग दिया है ,इस वार कोरोना की जंग में भी हमलोग जीतेंगे और शेखपुरा कोरोना मुक्त जिला बन सकेगा।दूसरी तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शेखपुरा जिला के 26वां स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार कोई कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के कारण कोई अधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि शेखपुरा जिला स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता था। इस अवसर पर जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक खेलकूद सहित सांस्कृतिक कार्य्रकम आदि आयोजित किये जाते थे। सरकारी भवन और स्कूलों को सजाया जाता था। लोगों को इस अवसर पर जिला के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी जाती थी। कृषि और पुस्तक मेला लगाया जाता था। पर इस बार इस कार्यक्रम पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया।

Share This Article