कोरोना सैंपलिंग जांच में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्तः डीएम

PR Desk
By PR Desk

अमित रंजन

मोतिहारीः कोरोना जांच में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे इसके लिए कोई भी जिम्मेदार क्यों न हो। उक्त बातें मोतिहारी के डीएम ने कही है। वह बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इस दौरान सेंपलिंग कार्य को को भी देखा। आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सकों को दिया।

जिलाधिकारी ने एंबुलेंस भाड़े पर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सेंपलिंग अनुमंडल अस्पताल में कराते रहने और साथ ही शहरी कंटेनमेंट जोन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग का कार्य तेजी से कराने का निर्देश चिकित्सकों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा की अस्पताल का ओपीडी और अन्य कार्य सुचारु रुप से समयानुसार किया जाए।सैंपलिग के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही लापरवाही के लिए दोषी पदाधिकारी ,कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे ।

नहीं मिल रही है एंटी रैबीज

एंटी रैबीज की सुई लेने आए लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि एंटी रैबीज़ का सूई नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने चिकित्सक को तुरंत सूई दिलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा एंटीरैबीज के अतिरिक्त सैपल भी सिविल सर्जन यहां उपलब्ध कराएं। पर्याप्त मात्रा में दवाई का की ,पॉलीबैग नहीं देने के कारण जिलाधिकारी ने डीपीएम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एएनएम स्कूल मेंअवस्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया ।व्यवस्था ठीक ढंग से करने का निर्देश दिया।

सही डाटा अपलोड करने को कहा

जिलाधिकारी ने अनुमंडल स्थित आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया संपूर्ति र्पोर्टल पर तेजी से शेष बचे हुए लोगों का सही डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि और कंप्यूटर ऑपरेटर को इस कार्य में लगाएं। आईटी असिस्टेंट को निर्देश दिया कि एक-दो दिनों के अंदर अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लें।

Share This Article