कोहरे और कड़ाके की ठंड में बच्चों को बड़ी राहत, तीन दिन स्कूलों में छुट्टी, डीएम ने किया आदेश जारी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल हो चुके हैं। 3 दिन के बाद पटना शहर में सोमवार को हल्की धूप खिली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन फिर मंगलवार से मौसम अपने पुराने रंग में लौट गया। पटना समेत कई जिलों में कोहरे और शीत दिवस के चलते लोगों का हाल खराब है। ऐस में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही थी।

पटना डीएम त्यागराजन एसएम ने अपने जारी आदेश में कहा है कि ‘जिले में पड़ रही अत्याधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ‘

Share This Article