NEWSPR DESK- मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए एनटीए की नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. इसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में रखा गया है. नीट यूजी परीक्षा के जरिए लाखों की भीड़ में से टॉप कैंडिडेट्स को चुना जाता है. लेकिन अब यह परीक्षा और इसे आयोजित करवाने वाली एजेंसी यानी एनटीए जांच के घेरे में है. बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 05 मई को हुई थी. नीट यूजी पेपर लीक हो जाने की वजह से यह अब तक चर्चा में है.
नीट यूजी पेपर लीक स्कैम की जांच कई राज्यों में चल रही है. लोगों के मन में कई सवाल हैं, जैसे पेपर लीक कहां से हुआ, कैसे हुआ, इसमें कौन-कौन शामिल है आदि. नीट स्कैम की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है (NEET Scam). नीट यूजी पेपर लीक मामले में हर दिन नई परतें खुल रही हैं. ऐसे में अब एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पहले भी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम या मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के दौरान कोई धांधली हुई है?