क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड ने जीत ली है। इस सीरीज के साथ ही जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वर्षा बाधित तीसरा और आखिरी टेस्ट पांचवें दिन मंगलवार को ड्रॉ पर छूटा।

156 टेस्ट में बनाया रिकार्ड

अपना 156वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन सर्वाधिक विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) हैं, लेकिन ये तीनों स्पिनर है। एंडरसन 600 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने मुरलीधरन से छह गेंद ज्यादा लीं।

पाकिस्तानी कप्तान बने 600वां शिकार

एंडरसन का 600वां शिकार पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली (31) बने. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में उनका कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया. उन्होंने 156वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एंडरसन के 593 विकेट थे. इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लिये, जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गई थी.

सचिन सहित कई खिलाड़ियों ने दी बधाई

एंडरसन की कामयाबी पर सचिन तेन्दुल्कर सहित कई खिलाड़ियों ने बधाई दी है। अनिल कुंबले ने 600 क्लब में उनका स्वागत किया है। वहीं बुमराह के बधाई देने पर युवराज सिंह ने ट्विट करते हुए उसके लिए कम से कम 400 विकेट का टारगेट तय करने के लिए कहा है।

Share This Article