NEWSPR डेस्क। खगड़िया में 5 सूत्री मांगों को लेकर लगातार पांचवे दिन भी कोशी कॉलेज छात्र संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल जारी है। दोनों अनशनकारी छात्र नेता नंदन कुमार, छात्र नेता राजा कुमार की हालत धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है लेकिन विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन बेखबर है। कॉलेज प्रशासन एक दिन लगातार 4 प्रभारी प्राचार्य बदल चुका है। ये कहीं न कहीं कॉलेज प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। लगातार कई छात्र संगठनों के द्वारा इसको लेकर भूख हड़ताल के समर्थन में पुतला दहन एवं कॉलेज बंदी किया जा रहा है। इधर JAP के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार राणा और कोशी कॉलेज छात्र संघ के सचिव अंकित कुमार ने आक्रोश व्यक्त किया है।
एससी/एसटी छात्रावास, सामान्य छात्रावास, गर्ल्स छात्रावास, पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई, नियमित कक्षा चलाने और समज पर रिजल्ट देने की व्यस्था करने की मांग की है। साथ ही छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे।