खड़ी कंटेनर ट्रक में पीछे से जा घुसी स्कॉर्पियो, चालक बुरी तरह जख्मी, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के मुठानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर एक होटल के पास खड़ी कंटेनर ट्रक में पीछे से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक पप्पू सिंह बुरी तरह घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर मोहनिया पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल स्कॉर्पियो चालक पप्पू को इलाज के लिए मोहनिया सरकारी अस्पताल ले गई।

वहीं क्रेन के जरिए स्कॉर्पियो गाड़ी को अलग किया गया। स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। जानकारी के मुताबिक पप्पू सिंह बीते गुरुवार की देर शाम यूपी के नौबतपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद शुक्रवार को वे वापस नौबतपुर यूपी से अपने गांव शिवसागर रोहतास लौट रहे थे। इसी दौरान मुठानी के पास जीटी रोड पर खड़ी ट्रक में पीछे टक्कर मार दी।

इस हादसे में स्कॉर्पियो के अगले हिस्से का पूरा परखच्चे उड़ गया। घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर मोहनिया पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंची और क्रेन के जरिए दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी को खींचकर थाने ले आई। इस हादसे में जख्मी पप्पू सिंह को इलाज कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article