दरभंगा। उत्तर बिहार के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। यहां दरभंगा से अगले दो माह में हवाई सेवाएं शुरु हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि आगामी 25 अक्टूबर से स्पाइस जेट दरभंगा एयरपोर्ट से मुम्बई, बंगलुरू और दिल्ली रूट पर रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विमान सेवाएं शुरू कर सकती है। डीजीसीए ने 25 अक्तूबर से विंटर शेड्यूल में इन विमानों को शामिल कर दिया है।
यह होगा टाइम टेबल
स्पाइस जेट ने दंरभंगा एयरपोर्ट के लिए टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया है। पहला विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर बेंगलुरू से सुबह 11.15 बजे पहुचेगा जो दरभंगा से 11.45 बजे बंगलुरू के लिए उड़ान भरेगा। उसी तरह मुम्बई- दरभंगा विमान सेवा के तहत दिल्ली से उड़कर 12.10 बजे विमान दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगा जबकि यह 12.40 बजे मुम्बई के लिए दरभंगा से उड़ान भरेगा। सबसे अंत में दिल्ली से दरभंगा के लिए उड़ान उपलब्ध होगी। दरभंगा में दिल्ली से शाम 3.55 बजे विमान पहुंचेगा और यह 4.25 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
एयरपोर्ट पर अभी कार्य अधूरे
सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट पर अभी कई कार्य अधूरे बाकि हैं। जिनमें प्रमुख रूप से रनवे की फिनिशिंग और अप्रोच रोड के निर्माण में कम से कम 45 दिन का समय चाहिए। इसके अलावा केबिन निर्माण सहित अन्य कार्य के फिनिशिंग का काम बचा हुआ है।