NEWSPR DESK- गर्मियों के दिनों में उगाई जाने वाली सब्जियों से किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. लेकिन अगर किसान गर्मियों के मौसम में सब्जियों की देखभाल अच्छे से नहीं करे तो उनको भारी नुकसान भी हो सकता है. क्योंकि इन दिनों बढ़ते तापमान और सब्जियों में लगने वाले कीड़ों की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में उद्यान विभाग से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान बढ़ते तापमान में सब्जियों का बेहतर रख रखाव करें. जिससे कि उनको अच्छा उत्पादन मिल सके.
सब्जियों के पौधों के पास पर्याप्त नमी बनाए रखें जरूरी है. ऐसा न करने पर बढ़ते तापमान की वजह से पौधा सूखकर नष्ट हो सकता है. 4 से 5 दिन के अंतराल पर सब्जियों में सिंचाई जरुर करें. ध्यान रखें कि सिंचाई शाम के वक्त ही करें. जिससे उत्पादन और गुणवत्ता बेहतर मिलेगी.