गंगा कटाव से ग्रामीण हैं भयभीत, विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर अंतर्गत कुतलुपुर पंचायत में गंगा कटाव से ग्रामीण दहशत में थे। जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग मुंगेर सदर प्रखंड के गंगा पार दियारा इलाके कुतलुपुर पंचायत के कचहरी टोला के निकट आरंभ हुए गंगा के कटाव वाले स्थान पर कटाव रोधी कार्य शुरू किया गया है। जहां संवेदक के द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य को किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कुतलुपुर में गंगा नदी के बाएं किनारे पर कटाव निरोधक कार्य जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के अधीन 6 करोड़ 66 लाख33 हजार 8 सौ 46 रूपये की लागत से इस कार्य की शुरुआत की गई। हालांकि उसके बाद भी संवेदक और विभागीय लापरवाही के कारण अब भी ग्रामीण नाखुश हैं। जहां इस कार्य में नायलॉन क्रेट जाल एवं जीओ बैग डाला जाना चाहिए वहां सिर्फ बैग में बालू की जगह मिट्टी भरकर दी जा रही है।

वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि पदाधिकारी की मिलीभगत से यह सारा खेल चल रहा है और बालू के जगह मिट्टी भरकर बैग को डाला जा रहा है। अगर इस तरह से लापरवाही की गई तो 17 एवं 18 नंबर वार्ड पूरा जग मग्न हो जाएगा और सरकार की यह योजना बिचौलियों के लूट की शिकार बन जाएगी। इस योजना में पदाधिकारी एवं संवेदक के द्वारा अवैध रूप से कार्य किया जा रहा। जहां पदाधिकारी की मिलीभगत से यह कार्य हो रहा है। अगर ऐसे गुणवत्ता  हीन कार्य को नहीं रोका गया तो बाढ़ आते ही पूरा गांव जलमग्न हो जाएगा।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article