गंगा के बीच टीले से टकराकर बीच मझधार मे फटा नाव,100 मजदूर थे सवार।

Patna Desk

मुंगेर में गंगा के बीच टीले से टकराकर बीच मझधार मे फटा नाव। नाव पर 100 मजदूर थे सवार।ग्रामीणों और नाविक सूझ बूझ से बची जान ।नाव पे सवार बेहोसी के हालत दो महिला को सदर अस्तपताल में कराया भरती।

मुंगेर जिला में मुफस्सिल थाना क्षेत्र मय तोफिर भखना दियारा गंगा घाट देर शाम लौटने के क्रम में गंगा के बीच टीले से टकराकर बीच मझधार नाव फट गई जिसके कारण नाव में पानी भरने लगा ।नाव पे सवार 100 महिला पुरुष मजदूर घबराने लगे । वही गंगा में नाव की डूबने की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो घटना स्थल पर एक नाव भेजा जिसके बाद गंगा में डूब रहे नाव पर बैठे सभी लोगो को दूसरे नाव में बैठाया गया।जिसके बाद देर शाम नाव मय घाट पहुंची।वही इस घटना में दो महिला बेहोश हो गई जिसके बाद आनन फानन में ग्रामीणों ने सदर अस्तपताल में भरती कराया जिसका इलाज चल रहा है। भरती महिला नौवागढ़ी बजरंगबली स्थान निवासी विकास मंडल की पत्नी अंजनी कुमारी और नरेश मंडल की पत्नी रिंकी देवी है।ग्रामीणों ने बताया की हमलोग गंगा पार इलाके भखना दियारा में परवल लगाने गए थे और देर शाम लौट रहे थे तभी मय गंगा घाट के किनारे लगाने के दौरान कछार के पास नाव फट गया जिसके कारण नाव में पानी भरने लगा जिसके कई लोग नाव से उतर गए लेकिन तीन चार संख्या महिला नाव में ही डूबने लगा जिसके बाद सभी बचा लिए जिसके बाद दूसरे नाव से सभी को बिठा कर लाया गया।उन्होंने कहा की सभी लोग बच गए। वही ग्रामीणों ने बताया की गंगा में डूबी नाव गंगा के तेज धार में बह गई।

Share This Article