NEWSPR DESK -पटना सिटी क्षेत्र के गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा के घाटों पर गंगा और आरती का आयोजन किया गया था काफी संख्या में महिला एवं पुरुष घाटों पर गंगा दशहरा की आरती देखने पहुंचे थे जहां 5000 से ऊपर बैठने की व्यवस्था की गई थी लेकिन उससे भी ज्यादा लोग घाटों किनारे पहुंच गए और गंगा आरती का आयोजन का आनंद लेने लगे वही काफी संख्या महिलाएं भी झूम-झूम कर गंगा आरती का आनंद उठा रही थी। घाटों किनारे गंगा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया पटना सिटी के महावीर घाट खाजेकला धाट कंगन घाट पर गंगा आरती का गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजन किया गया था वही खाजेकला घाट के आयोजन करता मनोज कुमार ने कहा कि आरती में हम लोगों ने काफी व्यवस्था कर रखा है और किसी भक्तों किसी तरह का दिक्कत नहीं हो इसका भी पूरा ख्याल रखा है वही कंगन घाट पर भी गंगा आरती का आयोजन किया गया आयोजन करता ने कहा कि हर एक साल की तरह इस साल भी आयोजन किया वही भद्र घाट गंगा आरती का आयोजन किया गया और भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था जो खाजेकला घाट पर साफ देखने को नजर आ रहा था वही प्रशासन के अधिकारी भी वहा धाटो के निरीक्षण मे लगे थे।