NEWSPR DESK- गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कत पशुओं को होती है।गर्मी के मौसम में कुछ फसलें बहुत अच्छी तरह उगती हैं. बता दे की ऐसी ही एक चरी की फसल है. गर्मी के मौसम में हरे चारे की किल्लत बड़ी समस्या हो जाती है. इसका सीधा असर जानवरों की दुग्ध उत्पादन पर पड़ता है. ऐसे में चरी की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. इसकी खेती से हजारों रुपए कमाने के साथ ही जानवरों के लिए भी चारा आसानी से मिल सकता है. अच्छी फसल के साथ ही पशुओं के लिए भी यह चारा काफी पौष्टिक होता है.
गेहूं की फसल कटाई के बाद चरी की फसल किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी. फसल कटने के बाद खेत की दो बार जुताई करें. इसके बाद चरी की बुआई कर सकते हैं. 1 महीने में तैयार होने वाली चरी की फसल हरी खाद के रूप में किसानों के काम आती है. इसको बेचकर किसान हर दिन हजारों रुपए कमा सकते हैं. इस फसल की खेती के लिए किसानों को 40 फीसदी तक का अनुदान भी मिलता है.