NEWSPR DESK- ज्यादा गर्मी हो या सीडी फसल खराब होने लगती है। बता दे की गया में एक किसान ने कमाल कर दिया. उसने सरकारी आंकड़े से भी ज्यादा गेहूं का उत्पादन अपने खेत में कर दिया. उसकी खेती देखकर हर कोई आश्चर्य में है. किसान के गेहूं को अब बिहार राज्य बीज निगम खरीदेगा. कृषि विभाग ने बाकी किसानों से भी अपील की है कि वो भी नये प्रयोग कर गेहूं का उत्पादन बढ़ाएं.
सामान्यतः बिहार में प्रति हेक्टेयर गेहूं का उत्पादन लगभग 45 क्विंटल तक होता है. गया जिले के सरेवा गांव के किसान नीरज कुमार सिंह ने 50 से 53 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं का उत्पादन किया है. जिले में इन्होंने रिकॉर्ड कायम किया है. कृषि विभाग ने उनके खेत में क्रॉप कटिंग करवायी थी.
बिहार में प्रति हेक्टेयर गेहूं के उत्पादन के मामले में नालंदा के एक किसान ने रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इन्होंने 100 क्विंटल से अधिक गेहूं का उत्पादन किया है. इसके अलावा राज्य के कई किसान प्रति हेक्टेयर 50 क्विंटल से अधिक गेहूं का उत्पादन कर चुके हैं. हालांकि इस बार गया के नीरज कुमार सिंह ने भी प्रति हेक्टेयर 50 क्विंटल से अधिक गेहूं का उत्पादन कर जिले में रिकॉर्ड कायम किया है.