गैस सिलेंडर लगाने के दौरान हुआ हादसा दो घर सहित लाखो की क्षती

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के नयाटोला बखरी काम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घर में खाना बनाने बनाने के लिए गैस सिलेंडर लगाई जा रही थी उसी समय आग भड़क गई ।आग भड़कने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया और आज रसोई घर से निकलकर बगल के घर में भी लग गया इसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

पीड़ित पूनम देवी और सूरज कुमार ने बताया कि उन्होंने आज ही गैस सिलेंडर लिया था और खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर लगाकर उसे चालू कर ही कर रहे थे की तभी आग भड़क गई ।आग लगने के बाद उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया और आग फैलता चला गया और आग भड़कते ही उनके दो घर को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही साथ घर में रखे सारे सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने से उनकी भारी क्षति हुई है।

स्थानीय विजय कुमार ने कहा कि जब भी गैस सिलेंडर दी जाती है तो इसकी कोई जांच नहीं की जाती है लेकिन गैस सिलेंडर देने से पहले इसकी पूरी जांच करनी चाहिए ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो लेकिन यहां की गैस एजेंसी के द्वारा जब भी गैस घर तक पहुंचाई जाती है उसकी कोई जांच नहीं होती है जिसका खामियाजा आज सूरज कुमार को भुगतना पड़ा है ।वह मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को भारी क्षति हुई है इसलिए इसकी क्षति का इन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।

 

Share This Article