चर्चित प्रॉपटी डीलर मनीष ठाकुर हत्याकांड में कटिहार पुलिस ने सूटर को किया गिरफ्तार 

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कटिहार पुलिस ने बीते 21 जुलाई को हुए दुर्गा सथान निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और हत्या में शामिल एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने मामले का उदभेदन करते हुए बताया है अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी के टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल अज्ञात अपराध कमी को गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताएं कि मनीष ठाकुर की जिस दिन हत्या हुई उसी दिन स्वर्णदीप उर्फ योगा बाबा एवं दीपक कुमार श्वेताब अपने दो अन्य साथियों के साथ रेकी कर रहा था और इसी दौरान जब मनीष ठाकुर अपनी कामत से रोड पर पहुंचा इस दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

Share This Article