बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए इतने साल हो चुके हैं लेकिन अब भी इसकी तस्करी नहीं रुक रही. शराब तस्कर कोई ना कोई नया तरीका निकाल कर शराब तस्करी का तरीका ढूंढ ले रहे हैं. लेकिन पुलिस भी लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर शराब की खेप बरामद कर रही है.इसी कड़ी मे मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र के मैथी टोल प्लाजा के नजदीक जहां उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर एक उड़ीसा नंबर एक कंटेनर ट्रक में चाय पत्ती की आड़ में विदेशी शराब की बड़ी खेप जप्त कि है.
पुलिस ने बताया उत्पाद विभाग की टीम ने जब कंटेनर ट्रक की जांच की तो कंटेनर ट्रक के अंदर बने तहखाना से जो चाय पत्ती के खेप के अंदर छुपा के रखी गई थी, उसको बरामद किया गया। साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गायघाट थाना क्षेत्र के मैंठी टोल प्लाजा के समीप से एक उड़ीसा नंबर कंटेनर ट्रक में लोड 230 कार्टन विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया है।